रिक्शा चलाने चाहते हैं गैरेज मालिक और दुकानदाररांची में इ-रिक्शा के आवेदकों में ज्यादातर रिक्शा गैरेज के मालिक और संपन्न लोगक्या है लाभुक होने की शर्त्तकम से कम तीन वर्षों से रिक्शा चला रहा होबीपीएल होना चाहिएइ-रिक्शा के मूल्य की 25 फीसदी राशि देनी होगीसुनील चौधरी, रांची रांची में गैरेज मालिक और दुकानदार जैसे लोग इ-रिक्शा चलाने चाहते हैं. नगर निगम में इ-रिक्शा के लिए संपन्न लोगों ने भी आवेदन दिया है. जबकि यह योजना बीपीएल रिक्शा चालकों के लिए है. इ-रिक्शा के लिए आवेदन देनेवालों में किराना दुकानदार, रिक्शा गैरेज के मालिक के अलावा एक ही परिवार के कई लोग शामिल हैं. वहीं कई लोग अन्य काम कर रहे हैं. कुछ लोग टेंपो चलाते हैं. आवेदकों के फोन नंबर पर संपर्क कर की गयी पूछताछ में इन तथ्यों की जानकारी मिली. रांची नगर निगम द्वारा मंगाये गये आवेदनों में 122 आवेदकों ने आवेदन दिया है. इसमें एक सौ लाभुकों का चयन किया जाना है. जिन्हें 15 नवंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास इ-रिक्शा सौंपेंगे. तरह-तरह के बहाने सूची पर संदेह होने के बाद प्रभात खबर संवाददाता ने अावेदकों से फोन पर संपर्क किया. फोन पर मधुकम निवासी गोपाल प्रसाद से जब पूछा गया कि आप कहां रिक्शा चलाते हैं, तो वह गुस्साने लगे. कहा, क्या हम रिक्शा चलानेवाले लगते हैं. दुकान चलाते हैं. बाद में जब उन्हें एहसास हुआ कि अखबार से फोन है, तो कहने लगे कि किसी को बताइगे नहीं. वहीं किशोरगंज निवासी मुकेश कुमार कहते हैं कि वह तो बैग की दुकान चलाते हैं. फिर बाद में कहने लगे कि शाम में एक घंटा रिक्शा चलाते हैं. पहाड़ी टोला निवासी दिलीप वर्मा की जगह आरएन झा नामक व्यक्ति फोन उठाते हैं. वह कहते हैं कि रिक्शा गैरेज चलाते हैं. फिर कहने लगे कि नहीं उनके भाई का गैरेज है. फिर कहने लगे कि दिलीप को नहीं जानते.सरावगी जी भी रिक्शा चलाना चाहते हैं. आर्यपुरी निवासी प्रेम कुमार सरावगी ने कहा कि रिक्शा नहीं चलाते. फिर आनाकानी करने लगे. कहा कि चार-पांच साल पहले रिक्शा चलाते थे. अब फिर से रिक्शा चलाना चाहते हैं. इंद्रपुरी निवासी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि रिक्शा गैरेज चलाते हैं. एक ही फैमिली के चार लोगपीएन बोस कंपाउंड में मनोज कुमार दास, सरत कुमार दास, विजय कुमार दास, दिलीप कुमार दास ने एक ही पते पर अलग-अलग आवेदन दिया है. सरत कुमार की बेटी ने फोन उठाया. पहले आनाकाना करनी लगी. फिर बताया कि वह गोड्डा में किराना दुकान चलाते हैं. उनके चाचा भी गोड्डा में ही दुकान चलाते हैं. ऐसे हैं इ-रिक्शा आवेदकनाम®क्या करते हैंप्रेम कुमार सरावगी, आर्यपुरी रातू रोड®रिक्शा नहीं चलाते, व्यवसाय करते हैं.जनार्दन प्रसाद, इंद्रपुरी रोड नंबर-6®रातू रोड में रिक्शा गैरेज चलाते हैंसंतोष कुमार साव, विद्या नगर, रोड नंबर-3®फोन नंबर किसी विनोद राजन नाम के व्यक्ति का हैदीपक कुमार शर्मा, न्यू मधुकम, श्रीराम नगर®रिक्शा नहीं चलातेकुलदीप प्रसाद मेहता, न्यू मधुकम, रोड नंबर-5®रिक्शा नहीं चलाते, दूसरा काम करते हैं. इ-रिक्शा के लिए आवेदन दिया था.मुकेश कुमार, मोरहाबादी®रिक्शा गैरेज के मालिक हैं.दिलीप कुमार राय, जयप्रकाशन नगर, पहाड़ी टोला®अन्य काम करते हैंअमेरिका गंझू, एमपीएस रिक्शा गैरेज, मिलन चौक, खादगढ़ा®संदिग्धराजकिशोर सिंह, एमपीएस रिक्शा गैरेज®संदिग्धएमपीएस रिक्शा®एक ही पते पर तीन लोगगोपाल प्रसाद, न्यू मधुकम रोड नंबर -8®दुकानदारउमेश कुमार, किशोरगंज, इरगू टोली®बैग की दुकान चलाते हैं.दिलीप वर्मा, पहाड़ी टोला®आरएन झा नामक व्यक्ति फोन उठाते हैं, कहते हैं कि रिक्शा गैरेज चलाते हैं. पूछताछ करने पर कहते हैं कि गरीब हैं. विमलेश कुमार सिंह, इटकी रोड, हेहल रांची®टेंपो चलाते हैं, रिक्शा कभी नहीं चलायेमनोज कुमार दास, सरत कुमार दास, विजय कुमार दास, दिलीप कुमार दास इन चारों का पता पीएन बोस कंपाउंड लालपुर है.®फोन सरत कुमार की बेटी ने उठाया. बताया कि गोड्डा में दुकान चलाते हैं.
रक्शिा चलाने चाहते हैं गैरेज मालिक और दुकानदार
रिक्शा चलाने चाहते हैं गैरेज मालिक और दुकानदाररांची में इ-रिक्शा के आवेदकों में ज्यादातर रिक्शा गैरेज के मालिक और संपन्न लोगक्या है लाभुक होने की शर्त्तकम से कम तीन वर्षों से रिक्शा चला रहा होबीपीएल होना चाहिएइ-रिक्शा के मूल्य की 25 फीसदी राशि देनी होगीसुनील चौधरी, रांची रांची में गैरेज मालिक और दुकानदार जैसे लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement