धर्मांतरण के विरोध में विहिप ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन

धर्मांतरण के विरोध में विहिप ने राज्यपाल को दिया ज्ञापनरांची . विश्व हिंदू परिषद ने गुमला के चैनपुर प्रखंड में 300 परिवारों के धर्मांतरण पर रोष जताया है. विहिप ने एक खास समुदाय पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों पर विदेशी धन के जरिये प्रलोभन देकर धर्मांतरण का आरोप लगाया है. राज्यपाल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:57 PM

धर्मांतरण के विरोध में विहिप ने राज्यपाल को दिया ज्ञापनरांची . विश्व हिंदू परिषद ने गुमला के चैनपुर प्रखंड में 300 परिवारों के धर्मांतरण पर रोष जताया है. विहिप ने एक खास समुदाय पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों पर विदेशी धन के जरिये प्रलोभन देकर धर्मांतरण का आरोप लगाया है. राज्यपाल से धर्मांतरण कराने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश देने की मांग की गयी है. विहिप के प्रदेश अध्यक्ष पंचम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ध्रुप तिवारी व प्रदेश मंत्री गंगा प्रसाद यादव ने कहा है कि धर्मांतरण के मुद्दे पर जिला प्रशासन और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. इस वजह से धर्मांतरण कराने वालों का मनोबल बढ़ गया है. उन्होंने धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले धन का स्रोत जांचने का आग्रह किया है. राज्यपाल को कहा है कि घटना पर कार्रवाई नहीं हुई, तो विहिप उग्र आंदोलन करेगा.

Next Article

Exit mobile version