ओके:::बिजली चोरी के आरोप में चार पर प्राथमिकी
ओके:::बिजली चोरी के आरोप में चार पर प्राथमिकीरातू़ बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के ख्याल से सोमवार को बानापीड़ी में विभाग की ओर से छापामारी अभियान चलाया गया़ इस क्रम में चार लोग बिजली चोरी करते पकड़े गये़ इन पर बकाया राशि के अलावा चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया़ बानापीड़ी के अबुल हसन, […]
ओके:::बिजली चोरी के आरोप में चार पर प्राथमिकीरातू़ बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के ख्याल से सोमवार को बानापीड़ी में विभाग की ओर से छापामारी अभियान चलाया गया़ इस क्रम में चार लोग बिजली चोरी करते पकड़े गये़ इन पर बकाया राशि के अलावा चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया़ बानापीड़ी के अबुल हसन, राजेंद्र महतो, झीरगा उरांव, सरफराज आलम के घर से बिजली के तार जब्त कर रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अभियान में सहायक विद्युत अभियंता बासुदेव प्रसाद, कनीय विद्युत अभियंता अरविंद कुमार, अरुण कुमार व निर्मल कुमार रब्बानी शामिल थे.