ओके:::पतरातू को हरा चकला की टीम सेमीफाइनल में
ओके:::पतरातू को हरा चकला की टीम सेमीफाइनल मेंफोटोओरमांझी. राज्य संपोषत उच्च विद्यालय दड़दाग ओरमांझी में आयोजित शहीद टिकैत उमरांव सिंह शेख भिखारी सदभवना फुटबॉल प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया़ मैच चकला फुटबाॅल क्लब व एनजेजे फुटबॉल क्लब पतरातू के बीच खेला गया़ चकला की टीम ने ट्राइब्रेकर में पतरातू को 1-0 से हरा […]
ओके:::पतरातू को हरा चकला की टीम सेमीफाइनल मेंफोटोओरमांझी. राज्य संपोषत उच्च विद्यालय दड़दाग ओरमांझी में आयोजित शहीद टिकैत उमरांव सिंह शेख भिखारी सदभवना फुटबॉल प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया़ मैच चकला फुटबाॅल क्लब व एनजेजे फुटबॉल क्लब पतरातू के बीच खेला गया़ चकला की टीम ने ट्राइब्रेकर में पतरातू को 1-0 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मुख्य अतिथि कार्यपालक अभियंता जोधन मुंडा ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया़ इससे पूर्व मैच का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख चंपा देवी ने किया़ मौके पर संजय कुमार, प्रो आदित्य प्रसाद, इजराइल मंसूरी, बल्लू पाहन, बालक पाहन, प्रेमनाथ मुंडा, अमर नाथ चौधरी, शैलेंद्र मिश्र, मानकी राजेंद्र साही, कुदुस अंसारी, अंजित कुमार व प्रकाश चौधरी सहित अन्य मौजूद थे़