रेनो क्विड की झारखंड में लांचिंग

रेनो क्विड की झारखंड में लांचिंगफोटो हैरांची. रेनो ने झारंखड में अपनी बहुप्रतिक्षित हैचबैक कार क्विड लांच की. पिस्का मोड़ स्थित मदन मोटर में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने इससे बिक्री के लिए जारी किया. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने से सड़क पर जाम नहीं लगेगा. प्रतिष्ठान के निदेशक अमित चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 8:44 PM

रेनो क्विड की झारखंड में लांचिंगफोटो हैरांची. रेनो ने झारंखड में अपनी बहुप्रतिक्षित हैचबैक कार क्विड लांच की. पिस्का मोड़ स्थित मदन मोटर में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने इससे बिक्री के लिए जारी किया. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने से सड़क पर जाम नहीं लगेगा. प्रतिष्ठान के निदेशक अमित चौधरी ने बताया कि यह किफायती पेट्रोल कार है. इसकी माइलेज 25.16 किलोमीटर प्रति लीटर है. एसयूवी लुक के कारण युवाओं में इसकी अच्छी मांग है. रांची में इसकी शुरुआती कीमत 2,60,664 रुपये है. पूरे देश में क्विड की रिकार्ड तोड़ 25 हजार बुकिंग की जा चुकी है. रांची में अब तक तीन सौ से अधिक बुकिंग हो गयी है. इसमें 799 सीसी की इंजन, पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो, डिजिटल क्लस्टर गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसी विशेषता है. इसमें 180 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस है. ग्राहकों को फ्री रोड साइड एसिस्टेंट, 50 हजार किमी या दो साल के मेंटेनेंस जैसी सुविधा भी मिलेगी. इस अवसर पर निदेशक विवेक चौधरी, राजेश चौधरी, रोहित चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version