केनरा बैंक ने महिला उद्यमी को पुरस्कृत किया
केनरा बैंक ने महिला उद्यमी काे पुरस्कृत कियाफोटो हैरांची. केनरा बैंक ने रूडसेट सिल्ली में महिला उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर अंचल के उप महाप्रबंधक यूएम पालो व सहायक महाप्रबंधक जीके महापात्रा द्वारा महिला उद्यमिता प्रशक्षिणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. तीन सफल महिला उद्यमियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए […]
केनरा बैंक ने महिला उद्यमी काे पुरस्कृत कियाफोटो हैरांची. केनरा बैंक ने रूडसेट सिल्ली में महिला उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर अंचल के उप महाप्रबंधक यूएम पालो व सहायक महाप्रबंधक जीके महापात्रा द्वारा महिला उद्यमिता प्रशक्षिणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. तीन सफल महिला उद्यमियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए पुरस्कृत भी किया गया.