आज निकल सकता है मुहर्रम का चांद
आज निकल सकता है मुहर्रम का चांद रांची. इमारत शरीया दारूल कजा इमारत शरीया रांची के काजी शरीयत मुफ्ती मोहम्मद अनवर कास्मी ने कहा कि 14 अक्तूबर चांद का महीना जिल हिज्जा की 29 तारीख है. चांद की 29 तारीख को आगामी महीने का चांद नजर आने की संभावना है. इसलिए बुधवार को मुहर्रम महीने […]
आज निकल सकता है मुहर्रम का चांद रांची. इमारत शरीया दारूल कजा इमारत शरीया रांची के काजी शरीयत मुफ्ती मोहम्मद अनवर कास्मी ने कहा कि 14 अक्तूबर चांद का महीना जिल हिज्जा की 29 तारीख है. चांद की 29 तारीख को आगामी महीने का चांद नजर आने की संभावना है. इसलिए बुधवार को मुहर्रम महीने का चांद देखने पर विशेष ध्यान दें. चांद नजर आने पर यह सूचना मोबाइल नंबर : 9430113833 ,9431586247, 9709011174 पर दी जा सकती है. उधर, एदारे शरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने भी बुधवार को मुहर्रम महीने का चांद देखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि चांद नजर आने पर मो़ नं. 9199780992, 9934137121,9939235678 पर संपर्क किया जा सकता है.