profilePicture

रसना ने झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी

रसना ने झारखंड में निवेश की इच्छा जतायीतसवीर ट्रैक पर हैजर्मनी में मंत्री सरयू राय से मिले रसना के निदेशकवरीय संवाददाता, रांची शीतल पेय बनाने वाली कंपनी रसना ने झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी है. जर्मनी में आयोजित अनुगा फूड फेस्टिवल के दौरान रसना के निदेशक श्री खंभाता ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 9:00 PM

रसना ने झारखंड में निवेश की इच्छा जतायीतसवीर ट्रैक पर हैजर्मनी में मंत्री सरयू राय से मिले रसना के निदेशकवरीय संवाददाता, रांची शीतल पेय बनाने वाली कंपनी रसना ने झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी है. जर्मनी में आयोजित अनुगा फूड फेस्टिवल के दौरान रसना के निदेशक श्री खंभाता ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय के साथ इस मुद्दे पर बात की. उन्होंने राज्य में निवेश की संभावनाओं और राज्य में मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की. मंत्री श्री राय ने उन्हें बताया कि राज्य में निवेश का बेहतर माहौल है. राज्य सरकार निवेशकों को सभी प्रकार की सहूलियत भी दे रही है.

Next Article

Exit mobile version