वार्ड कार्यालयों में हुआ राशन कार्ड वितरण
वार्ड कार्यालयों में हुआ राशन कार्ड वितरणरांची. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने मंगलवार को कोकर स्थित कार्यालय में 200 राशन कार्ड का वितरण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि वार्ड 10 में कार्ड वितरण के बाद वार्ड संख्या नौ में कार्ड का वितरण प्रारंभ किया जायेगा. मौके पर प्रदीप रवि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित […]
वार्ड कार्यालयों में हुआ राशन कार्ड वितरणरांची. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने मंगलवार को कोकर स्थित कार्यालय में 200 राशन कार्ड का वितरण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि वार्ड 10 में कार्ड वितरण के बाद वार्ड संख्या नौ में कार्ड का वितरण प्रारंभ किया जायेगा. मौके पर प्रदीप रवि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. वार्ड एक में कार्ड का वितरणरांची. वार्ड नं एक के कार्यालय में मंगलवार को पार्षद सुनीता तिर्की ने 120 राशन कार्ड का वितरण किया. मौके पर नकुल तिर्की, राजेश रजक, राजा भट्टाचार्य, रमेश सिंह, धमेंद्र सिंह, कोइली उरांव आदि उपस्थित थे.