क्राइम की खबर सिटी के लिए
क्राइम की खबर सिटी के लिएवरीय संवाददाता जमशेदपुरदपू रेलवे की टीम ने मंगलवार को आनंद विहार हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में अौचक छापेमारी की. इसमें विकलांग सर्टिफिकेट के आधार पर बनाये गये टिकट के साथ दो यात्री पकड़े गये. रेलवे निगरानी की टीम ने रांची निवासी एस सुंदर व एस देवी के पास से कटक […]
क्राइम की खबर सिटी के लिएवरीय संवाददाता जमशेदपुरदपू रेलवे की टीम ने मंगलवार को आनंद विहार हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में अौचक छापेमारी की. इसमें विकलांग सर्टिफिकेट के आधार पर बनाये गये टिकट के साथ दो यात्री पकड़े गये. रेलवे निगरानी की टीम ने रांची निवासी एस सुंदर व एस देवी के पास से कटक के डॉक्टर एस पटनायक के हस्ताक्षरयुक्त फरजी सर्टिफिकेट भी जब्त किये हैं. दोनों यात्री थर्ड एसी में यात्रा कर रहे थे. मुरी स्टेशन पर टीम ने पकड़े गये दोनों यात्रियों को जीआरपी के हवाले किया.