कलाम के नाम होगा मिसाइल परिसर, हैदराबाद का नाम नयी दिल्ली. सरकार ने हैदराबाद स्थित अपने महत्वाकांक्षी मिसाइल परिसर का नाम दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में उनके नाम पर ‘डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल काॅम्प्लेक्स’ रखने का फैसला किया है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर पूर्व राष्ट्रपति कलाम की 84वीं जयंती पर 15 अक्तूबर को रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआइ) में आयोजित पुनर्नामकरण समारोह में हिस्सा लेंगे. कलाम को ‘मिसाइल मैन’ भी कहा जाता है. कलाम 1982 में मिसाइल परिसर से जुड़े थे और करीब दो दशक तक इसका हिस्सा रहे. मिसाइल परिसर में एडवांस्ड सिस्टम लैबोरेटरी, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैबोरेटरी और आरआइआइ स्थित है.
कलाम के नाम होगा मिसाइल परिसर, हैदराबाद का नाम
कलाम के नाम होगा मिसाइल परिसर, हैदराबाद का नाम नयी दिल्ली. सरकार ने हैदराबाद स्थित अपने महत्वाकांक्षी मिसाइल परिसर का नाम दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में उनके नाम पर ‘डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल काॅम्प्लेक्स’ रखने का फैसला किया है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर पूर्व राष्ट्रपति कलाम की 84वीं जयंती पर 15 अक्तूबर को […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है