सल्ट लेक में आइएसएल मैच के साक्षी बने पेले

सल्ट लेक में आइएसएल मैच के साक्षी बने पेले कोलकाता, 13 अक्तूबर :भाषा: साल्ट लेक का विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन एक और एतिहासिक लम्हें का गवाह बना जब ‘किंग आफ फुटबाल’ पेले ने आज यहां एटलेटिको डि कोलकाता और केरल ब्लास्टर्स एफसी के बीच आईएसएल मैच देखा. दर्शक भी इस मैच के लिए बडी संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 11:40 PM

सल्ट लेक में आइएसएल मैच के साक्षी बने पेले कोलकाता, 13 अक्तूबर :भाषा: साल्ट लेक का विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन एक और एतिहासिक लम्हें का गवाह बना जब ‘किंग आफ फुटबाल’ पेले ने आज यहां एटलेटिको डि कोलकाता और केरल ब्लास्टर्स एफसी के बीच आईएसएल मैच देखा. दर्शक भी इस मैच के लिए बडी संख्या में पहुंचे थे और तीन बार के विश्व कप विजेता पेले को मैच का लुत्फ उठाते देखा गया। आधिकारिक आंकडे के अनुसार मैच के लिए 61237 दर्शक पहुंचे थे. पेले को इस दौरान आईएसएल के प्रमोटर फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी के साथ सेल्फी लेते हुए भी देखा गया. नीता ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह हमारे लिए बडे सम्मान की बात है कि पेले यहां हमारे बीच मौजूद हैं.” उन्हांेने कहा, ‘‘मैं उनके साथ समय बिताने और कोलकाता के एतिहासिक स्टेडियम में मैच देखने का इंतजार कर रही थी।” गत चैम्पियन एटीके ने अराता इजुमी के छठे मिनट में दागे गोल की मदद से बढत बनाई। पेले को इस दौरान हास्पिटेलिटी बाक्स में बैठकर मैच का लुत्फ उठाते और टीम का हौसला बढाते देखा गया. पेले ने हालांकि पूरा मैच नहीं देखा और वह मध्यांतर से ठीक पहले चले गए जब एटीके की टीम 1-0 से आगे चल रही थी. अपने दौरे के तीसरे दिन पेले ने सुबह कुछ प्रचार कार्यक्रमों मंे हिस्सा लिया और दोपहर में एटीके ने उनके लिए टीम होटल में निजी लंच का आयोजन किया जहां उन्होंने खिलाडियों से बात की. एक हफ्ते के दौरे पर भारत आए पेले 38 साल बाद दोबारा कोलकाता आए हैं और वह कल नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. भाषा सुधीर खेल48 10132131 दि नननन

Next Article

Exit mobile version