केरल ब्लास्टर्स को हरा कर शीर्ष पर पहुंचा एटीके
केरल ब्लास्टर्स को हरा कर शीर्ष पर पहुंचा एटीके कोलकाता, 13 अक्तूबर :भाषा: दर्शकों के बीच ब्राजील के महान खिलाडी पेले की मौजूदगी में गत चैम्पियन एटलेटिको डि कोलकाता आज यहां आईएसएल फुटबाल टूर्नामंेट के अपने पहले घरेलू मैच में पिछले साल के उप विजेता केरल ब्लास्टर्स को 2-1 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष […]
केरल ब्लास्टर्स को हरा कर शीर्ष पर पहुंचा एटीके कोलकाता, 13 अक्तूबर :भाषा: दर्शकों के बीच ब्राजील के महान खिलाडी पेले की मौजूदगी में गत चैम्पियन एटलेटिको डि कोलकाता आज यहां आईएसएल फुटबाल टूर्नामंेट के अपने पहले घरेलू मैच में पिछले साल के उप विजेता केरल ब्लास्टर्स को 2-1 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया. टीम के साथ होटल में मुलाकात करने के बाद यह मैच देखने पहुंचे पेले की मौजूदगी में एटीके ने अराता इजुमी :छठे मिनट: और जेवियर लारा :53वें मिनट: के गोल की मदद से जीत दर्ज की. चेन्नई में आईएसएल के पहले मैच में पेनल्टी से चूकने वाले लारा ने आज एटीके की जीत में अहम भूमिका निभाई जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच भी चुना गया. केरल ब्लाटर्स ने मैच में प्रभावी प्रदर्शन किया लेकिन हार से नहीं बच सकी। टीम की ओर से मैच का एकमात्र गोल 80वें मिनट में सीके विनीत ने हैडर के जरिये किया. ब्लाटर्स के मेहताब हुसैन को 89वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड दिखाया गया जिससे मैदान पर उसके 10 ही खिलाडी रह गए. ब्लाटर्स ने 10 खिलाडियों के साथ ही खेलते हुए शानदार मूव बनाया और इंजरी टाइम में क्रिस डेगनल ने शानदार शाट जडा लेकिन एटीके के गोलकीपर जुआन केलेटायुद ने उनके इस प्रयास को नाकाम करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. इस जीत से एटीके की टीम तीन मैचों में सात अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. एफसी पुणे सिटी की टीम छह अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. भाषा सुधीर खेल49 10132147 दि नननन