मक्का में बोकारो के हाजी की मृत्यु
रांची : बोकारो के जैना मोड़ के बारुगांव निवासी हाजी सेराजुद्दीन की मंगलवार को मृत्यु हो गयी. वे हज पर गये थे और पिछले कुछ दिनों बीमार थे. उन्हें मक्का के अस्पताल में भरती कराया गया था. उनका हवाला नंबर जेआरएफ 849-4 है. वे अजीजिया में बिल्डिंग नंबर 172 व कमरा नंबर 202 में अपने […]
रांची : बोकारो के जैना मोड़ के बारुगांव निवासी हाजी सेराजुद्दीन की मंगलवार को मृत्यु हो गयी. वे हज पर गये थे और पिछले कुछ दिनों बीमार थे. उन्हें मक्का के अस्पताल में भरती कराया गया था. उनका हवाला नंबर जेआरएफ 849-4 है. वे अजीजिया में बिल्डिंग नंबर 172 व कमरा नंबर 202 में अपने परिचितों के साथ रह रहे थे. उधर, राज्य के हाजी अब मदीना जाने का इंतजार कर रहे है. फिलहाल हाजी मक्का में तवाफ व जियारत कर रहे हैं.