चटकपुर छठ पूजा समिति का गठन

चटकपुर छठ पूजा समिति का गठनरांची. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, देवी मंडप रोड, रवि स्टील पंडरा, सुंडील, छाताटुगड़ी के सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक धनइसोसो चटकपुर में हुई. बैठक में छठ पूजा व माता का जागरण आयोजित करने को लेकर समिति का गठन किया गया. इसमें सीमा शर्मा को मुख्य संरक्षक, संजय कुमार विश्वकर्मा, किशोर कच्छप, जुगेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 6:15 PM

चटकपुर छठ पूजा समिति का गठनरांची. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, देवी मंडप रोड, रवि स्टील पंडरा, सुंडील, छाताटुगड़ी के सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक धनइसोसो चटकपुर में हुई. बैठक में छठ पूजा व माता का जागरण आयोजित करने को लेकर समिति का गठन किया गया. इसमें सीमा शर्मा को मुख्य संरक्षक, संजय कुमार विश्वकर्मा, किशोर कच्छप, जुगेश्वर शर्मा को संरक्षक, शिव किशोर शर्मा को संस्थापक, गोरमेंट भगत को अध्यक्ष, रंजीत शर्मा को उपाध्यक्ष, दिलीप शर्मा को सचिव, सनी कुमार सिंह को सह सचिव, लालबाबू सिंह को कोषाध्यक्ष, अनुल कुमार चौधरी को सह कोषाध्यक्ष, शिव शंकर भगत को संयोजक, संदीप शर्मा, मंगरा उरांव, संतोष मिश्र को संगठन मंत्री, बिटू वर्मा को प्रचार प्रभारी, धीरज कुमार को प्रवक्ता और मदन अरोड़ा को मीडिया प्रभारी बनाया गया. बैठक में छट पूजा घाट पर नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाने का भी निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version