बेबुनियाद आरोप लगा रही भाजपा : झाविमो

बेबुनियाद आरोप लगा रही भाजपा : झाविमोरांची : झाविमो के मीडिया प्रभारी तौहिद आलम ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कमाल खान के आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को भ्रम में डालना चाहती है. बाबूलाल मपांडी ने ही इंतेजार अली को सर्वप्रथम निर्दोष माना और उनके घर गये. वहां परिजनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 6:15 PM

बेबुनियाद आरोप लगा रही भाजपा : झाविमोरांची : झाविमो के मीडिया प्रभारी तौहिद आलम ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कमाल खान के आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को भ्रम में डालना चाहती है. बाबूलाल मपांडी ने ही इंतेजार अली को सर्वप्रथम निर्दोष माना और उनके घर गये. वहां परिजनों को भरोसा दिलाया. विधानसभा में पार्टी विधायक प्रदीप यादव ने इंतेजार अली के निर्दोष होने और बिना शर्त रिहा करने की मांग की. 28 अगस्त को बाबूलाल ने इंतेजार को छोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा. तीन सितंबर को राज्यपाल से मिल कर रिहा करने की मांग की गयी. भाजपा ने इंतेजार अली को फंसा कर बिहार चुनाव मे जो फायदा उठाने का सोच रखा था, उसे झाविमो ने असफल कर दिया. इससे बखौला कर भाजपा की ओर से गलत बयानी की जा रही है. झाविमो ने इंतेजार को रिहा करने को लेकर सड़क लेकर सदन तक आंदोलन किया.

Next Article

Exit mobile version