दायत्विों को समझ कर काम करें : सन्हिा
दायित्वों को समझ कर काम करें : सिन्हाडीबीटी प्रोसेस पर दो दिवसीय कार्यशाला की हुई शुरुआतप्रमुख संवाददातारांची. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने कहा कि कर्मी अपने दायित्वों को समझ कर काम करें, तभी वास्तव में योजनाएं सही तरीके से धरातल पर उतर सकेंगी और इसका लाभ जरूरतमंदों को मिलेगा. उन्होंने कहा […]
दायित्वों को समझ कर काम करें : सिन्हाडीबीटी प्रोसेस पर दो दिवसीय कार्यशाला की हुई शुरुआतप्रमुख संवाददातारांची. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने कहा कि कर्मी अपने दायित्वों को समझ कर काम करें, तभी वास्तव में योजनाएं सही तरीके से धरातल पर उतर सकेंगी और इसका लाभ जरूरतमंदों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्यों में हमें सारे कर्मियों की जरूरत है. वहीं विभिन्न संगठनों का भी सहयोग चाहिए. प्रधान सचिव ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा खाता खोलवाने के लिए भी कहा. उन्होंने डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) प्रोसेस को और कारगर बनाने को कहा. वे बुधवार को राज्य ग्रामीण विकास संस्थान में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. यहां ग्रामीण विकास के डीबीटी सेल के तत्वावधान मे डीबीटी प्रोसेस के लिए आधारभूत संरचना तैयार करने पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में विभिन्न जिलों के डीबीटी सेल से संंबंधित कर्मी शामिल हुए. मौके पर मनरेगा आयुक्त परितोष उपाध्याय ने कहा कि इसके माध्यम से योजनाअों पर बेहतर काम हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि डीबीटी के माध्यम से सारा काम सरल हो सकता है. मनरेगा में इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो. मौके पर डीबीटी सेल के कई अफसरों के अलावा विभिन्न जिलों से आये अफसरों ने भी अपनी बातें रखी. वहीं, अफसरों ने डीबीटी को लेकर कई सवाल भी किये, इसका जवाब सेल के अफसरों ने दिया.