तंत्र असंवेदनशील नहीं रह सकता : सुनील वर्णवाल
तंत्र असंवेदनशील नहीं रह सकता : सुनील वर्णवालमुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में आये 20 मामलों की समीक्षावरीय संवाददातारांची. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा है कि हमारा तंत्र असंवेदनशील नहीं रह सकता. हत्या जैसे संगीन अपराध के अभियुक्तों की गिरफ्तारी में भी अगर हमारी व्यवस्था को आठ माह से लेकर दो साल तक का […]
तंत्र असंवेदनशील नहीं रह सकता : सुनील वर्णवालमुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में आये 20 मामलों की समीक्षावरीय संवाददातारांची. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा है कि हमारा तंत्र असंवेदनशील नहीं रह सकता. हत्या जैसे संगीन अपराध के अभियुक्तों की गिरफ्तारी में भी अगर हमारी व्यवस्था को आठ माह से लेकर दो साल तक का समय लग जाये और उसके बावजूद अभियुक्त गिरफ्तार न हों, तो हमारे तंत्र की क्रियाशीलता पर प्रश्नचिह्न लगना लाजमी है. श्री वर्णवाल बुधवार को मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में आये मामलों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने यह टिप्पणी पलामू और रामगढ़ जिलों से आये हत्या के दो मामलों की समीक्षा के दौरान की. बुधवार को सूचना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्री वर्णवाल ने कुल 20 मामलों की समीक्षा की. उन्होंने कई मामलों में कार्रवाई का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. ज्यादतर मामले में बिजली नहीं रहने, सरकारी जमीन पर कब्जा आदि की शिकायत आयी थी. समीक्षा के क्रम में यह बात भी सामने आयी कि मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में दर्ज हो रहे मामलों के निष्पादन की दिशा में कुछ जिलों का प्रदर्शन असंतोषजनक है. सबसे कम निष्पादन वाले चार जिलों बोकारो, गुमला, लातेहार और रामगढ़ को विशेष रूप से चेतावनी दी गयी.