पीएम सिंचाई योजना का काम करेगा वाटरशेड मिशन

पीएम सिंचाई योजना का काम करेगा वाटरशेड मिशन सीएस ने की समीक्षा रांची. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के राज्य में सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य के छह जिलों का चयन किया गया है. इसमें पलामू, गढ़वा, चतरा, दुमका, चाईबासा और गुमला शामिल है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 8:03 PM

पीएम सिंचाई योजना का काम करेगा वाटरशेड मिशन सीएस ने की समीक्षा रांची. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के राज्य में सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य के छह जिलों का चयन किया गया है. इसमें पलामू, गढ़वा, चतरा, दुमका, चाईबासा और गुमला शामिल है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में पूरे देश में कुल 100 जिलों को सिंचाई के क्षेत्र में स्वावलंबी बनाना है. इनमें झारखंड के छह जिलों का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए झारखंड राज्य वाटरशेड मिशन एक नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा. मुख्य सचिव प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के राज्य में क्रियान्वयन हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. सिंचाई योजनाओं का चयनित जिलों में क्रियान्वयन के लिए मुख्य भूमिका कृषि विभाग की होगी. वर्तमान में जो एग्जीक्यूटिव कमेटी है, उसमें योजना के मुताबिक बदलाव किये जायेंगे. बैठक में प्रधान सचिव वित विभाग अमित खरे, प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग सुखदेव सिंह, सचिव कृषि विभाग डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एपी सिंह भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version