प्राकृतिक चिकत्सिा के परामर्श के लिए वेबसाइट लांच
प्राकृतिक चिकित्सा के परामर्श के लिए वेबसाइट लांच फोटो—-राज वर्मा संवाददाता, रांची प्राकृतिक चिकित्सा के परामर्श एवं जानकारी के लिए बुधवार को हरमू स्थित पटेल भवन में वेबसाइट लांच किया गया. वेबसाइट के माध्यम से प्राकृतिक इलाज की जानकारी आराेग्य धाम की डॉ पूनम अग्रवाल द्वारा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से […]
प्राकृतिक चिकित्सा के परामर्श के लिए वेबसाइट लांच फोटो—-राज वर्मा संवाददाता, रांची प्राकृतिक चिकित्सा के परामर्श एवं जानकारी के लिए बुधवार को हरमू स्थित पटेल भवन में वेबसाइट लांच किया गया. वेबसाइट के माध्यम से प्राकृतिक इलाज की जानकारी आराेग्य धाम की डॉ पूनम अग्रवाल द्वारा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से आॅनलाइन प्राकृतिक इलाज के बारे में परामर्श के साथ-साथ सविधाओं की जानकारी भी दी जाायेगी. प्राकृतिक इलाज में हो रहे अनुसंधान एवं अनुभव के बारे में पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक इलाज जैसे: मड थेरेपी, स्टीम बाथ, मालिश, गर्म व ठंडी थेरेपी से बीमारियों के इलाज की सुविधा भी है. इस पद्धति से इलाज होने पर किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता है.