ओके:::शक्षिक पर दहेज प्रताड़ना का आरोप

ओके:::शिक्षक पर दहेज प्रताड़ना का आरोप–पत्नी ने रातू थाना में दर्ज कराया मामला रातू. एसएस प्लस टू हाई स्कूल कर्रा, खूंटी के शिक्षक अरविंद कुमार पर उसकी पत्नी (रातू निवासी) ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस संबंध में उसने रातू थाना में मामला दर्ज कराया है. इसमें उसने कहा है कि उसकी शादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 8:51 PM

ओके:::शिक्षक पर दहेज प्रताड़ना का आरोप–पत्नी ने रातू थाना में दर्ज कराया मामला रातू. एसएस प्लस टू हाई स्कूल कर्रा, खूंटी के शिक्षक अरविंद कुमार पर उसकी पत्नी (रातू निवासी) ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस संबंध में उसने रातू थाना में मामला दर्ज कराया है. इसमें उसने कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2013 में हुई थी. शादी के समय 5.51 लाख नकद व तीन लाख का सामान दिया गया था. शादी के बाद तीन बार में साढ़े तीन लाख नकद दिये गये़ इसी बीच उसके पति का इलाज भी कराया, परंतु उन्होंने दवा का सेवन नहीं किया. इधर, वर्ष 2014 में जेठ प्रणव कुमार, जेठानी ज्योति देवी, सास उर्मिला कश्यप बराबर तीन लाख रुपये लाने का दबाव बनाते रहे. असर्मथता जताने पर मारपीट कर जला कर मार देने की धमकी भी दी. उनके भय से वह अपने मायके में आकर रह रही है.

Next Article

Exit mobile version