ओके:::बिजली चोरी के खिलाफ पांच पर प्राथमिकी
ओके:::बिजली चोरी के खिलाफ पांच पर प्राथमिकीविरोध में ग्रामीणों ने सिकिदिरी-हुंडरू पथ बाधित कियासिकिदिरी़ बिजली चाेरी रोकने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियोें ने क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया़ इस क्रम में मैंलघोंसा गांव में दो लोग व हुंडरू गांव के तीन लोगों को अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते पाया गया़ इनके खिलाफ सिकिदिरी […]
ओके:::बिजली चोरी के खिलाफ पांच पर प्राथमिकीविरोध में ग्रामीणों ने सिकिदिरी-हुंडरू पथ बाधित कियासिकिदिरी़ बिजली चाेरी रोकने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियोें ने क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया़ इस क्रम में मैंलघोंसा गांव में दो लोग व हुंडरू गांव के तीन लोगों को अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते पाया गया़ इनके खिलाफ सिकिदिरी थाने में मामला दर्ज कराया है़ छापामारी टीम में एसडीओ सुदामा राय ,कनीय अभियंता जगदेव महतो आदि शामिल थे़ इधर, प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की जानकारी मिलने पर बुधवार की सुबह मैलघोंसा के समीप ग्रामीणों ने सिकिदिरी-हुंडरू पथ बाधित कर दिया़ परियोजना में जाने वाली जीप को ग्रामीणों ने घंटों रोके रखा़ ग्रामीणों का कहना था कि परियोजना के लिए जमीन देकर हम सब विस्थापित हो गये, वहीं बिजली विभाग विस्थापितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करता है़ हमलोग बिजली का बिल देते हैं़ वहीं विभाग का कहना है जिन ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, वे बिजली का अवैध कनेक्शन लेकर कृषि कार्य कर रहे थे़