ओके:::असंगठित मजदूरों को मिलेगा 55 सौ रुपया बोनस
ओके:::असंगठित मजदूरों को मिलेगा 55 सौ रुपया बोनसखलारी़ कोयला क्षेत्र में काम करने वाले असंगठित मजदूरों को अब 55 सौ रुपये बोनस के तौर पर मिलेगा़ इसकी मंजूरी प्रबंधन ने दे दी है़ इस आशय की जानकारी राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की ओर से दी गयी़ यूनियन की ओर से बताया गया कि संयुक्त मोरचा […]
ओके:::असंगठित मजदूरों को मिलेगा 55 सौ रुपया बोनसखलारी़ कोयला क्षेत्र में काम करने वाले असंगठित मजदूरों को अब 55 सौ रुपये बोनस के तौर पर मिलेगा़ इसकी मंजूरी प्रबंधन ने दे दी है़ इस आशय की जानकारी राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की ओर से दी गयी़ यूनियन की ओर से बताया गया कि संयुक्त मोरचा द्वारा असंगठित मजदूरों को बोनस देने संबंधी एक मांग पत्र सीसीएल प्रबंधन तथा आरएलसी को दिया गया था़ इस संबंध में आरएलसी से भी पत्र आया है़ सुनील सिंह ने बताया कि बोनस की राशि तय होने से असंगठित मजदूरों में हर्ष है़ संयुक्त मोरचा के सत्येंद्र सिंह, गोल्डेन यादव, नरेंद्र सिंह, एसएन सिंह सहित कई मजदूर नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है़