अब अॉनलाइन करें बिजली बिल का भुगतान

अब अॉनलाइन करें बिजली बिल का भुगतानमुख्यमंत्री आज करेंगे उदघाटन-अॉनलाइन नया कनेक्शन -अॉनलाइन बिल पेमेंट-पोस्ट अॉफिस व प्रज्ञा केंद्र में भी बिजली बिल का हो सकेगा भुगतानवरीय संवाददाता, रांची अब झारखंड के बिजली उपभोक्ता अॉनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. साथ ही पोस्ट अॉफिस या प्रज्ञा केंद्र में भी बिल का भुगतान किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:22 PM

अब अॉनलाइन करें बिजली बिल का भुगतानमुख्यमंत्री आज करेंगे उदघाटन-अॉनलाइन नया कनेक्शन -अॉनलाइन बिल पेमेंट-पोस्ट अॉफिस व प्रज्ञा केंद्र में भी बिजली बिल का हो सकेगा भुगतानवरीय संवाददाता, रांची अब झारखंड के बिजली उपभोक्ता अॉनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. साथ ही पोस्ट अॉफिस या प्रज्ञा केंद्र में भी बिल का भुगतान किया जा सकता है. झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा आरंभ किये गये अॉनलाइन सेवाओं का उदघाटन 15 अक्तूबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रोजेक्ट भवन सभागार में करेंगे. वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने कहा कि कल से ही उपभोक्ता इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. ट्रायल पूरा कर लिया गया है. ऊर्जा विकास निगम और वितरण निगम की वेबसाइट पर जाकर अॉनलाइन नये कनेक्शन के लिए आवेदन दिया जा सकता है. साथ ही अॉनलाइन बिल का भुगतान भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अब बिल भुगतान करने के लिए उपभोक्ताओं को लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी. गेल के साथ एग्रीमेंट आजमुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष गुरुवार को गेल के साथ गैस कोअॉपरेशन एग्रीमेंट (जीसीए) पर हस्ताक्षर उद्योग विभाग के साथ होगा. इसके तहत राज्य के छह शहरों में गेल द्वारा पाइपलाइन बिछा कर घरेलू गैस की आपूर्ति की जायेगी. मौके पर गेल के सीएमडी समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version