Ranchi News : अच्छे ख्रीस्तीय के रूप में दूसरों की सहायता करें : आर्चबिशप

हरमू के संत फ्रांसिस चर्च में रविवार को दृढ़ीकरण संस्कार समारोह हुआ. 56 कैथोलिक बच्चों ने संस्कार ग्रहण किया, जिनमें 29 बालिकाएं और 27 बालक शामिल थे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 1:09 AM

हरमू में 56 बच्चों ने दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण किया

रांची. हरमू के संत फ्रांसिस चर्च में रविवार को दृढ़ीकरण संस्कार समारोह हुआ. 56 कैथोलिक बच्चों ने संस्कार ग्रहण किया, जिनमें 29 बालिकाएं और 27 बालक शामिल थे. मुख्य अनुष्ठाता आर्चबिशप विसेंट आईंद ने कहा कि हमें अपने अधिकारों और शक्तियों का प्रयोग दूसरों के उत्थान के लिए करना है, क्योंकि उनकी जिम्मेदारी हमें दी गयी है. साथ ही हमें अच्छा इंसान और ख्रीस्तीय बनकर जरूरतमंदों की सहायता भी करना है. दृढ़ीकरण के संबंध में कहा कि इसका अर्थ है ख्रीस्त के प्रति अपने विश्वास को और मजबूत करना. ख्रीस्तीय जीवन में सात प्रकार के वरदान मिलते हैं. ये वरदान पवित्रात्मा से मिलते हैं. इन वरदानों में शामिल है विवेक का बढ़ना, साधारण ज्ञान बढ़ाना, अंतरात्मा को ईश्वर का परामर्श मिलना, ईश्वर के प्रति भयपूर्ण श्रद्धा रखना आदि. इन वरदानों की बदौलत हम ख्रीस्त की शिक्षा में मजबूती के साथ आगे बढ़ सकते हैं. आर्चबिशप ने बच्चों को भावी जीवन में अच्छा, संवेदनशील और जिम्मेदार अगुवा बनने का आह्वान किया.

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये

कार्यक्रम के दूसरे चरण में हरमू पल्ली के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. आर्चबिशप ने पल्ली के विश्वासियों को एकजुट होकर महाधर्मप्रांत के लिए काम करने की बात कही. इस अवसर पर हरमू के पल्ली पुरोहित फादर हिलारियुस बारला, फादर मनोज वेंगातनम, फादर इसादोर, फादर प्रेम, फादर सुमित, आर्चबिशप के सचिव फादर असीम मिंज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version