छात्र संगठनों ने भी हत्या की निंदा की

छात्र संगठनों ने भी हत्या की निंदा कीरांची : केअो कॉलेज गुमला के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ शशिभूषण की हत्या की छात्र संगठनों ने भी निंदा की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस घटना की घोर निंदा की है. महानगर मंत्री शशांक राज ने कहा कि शिक्षक की हत्या करनेवाला छात्र नहीं बल्कि अपराधी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:38 PM

छात्र संगठनों ने भी हत्या की निंदा कीरांची : केअो कॉलेज गुमला के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ शशिभूषण की हत्या की छात्र संगठनों ने भी निंदा की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस घटना की घोर निंदा की है. महानगर मंत्री शशांक राज ने कहा कि शिक्षक की हत्या करनेवाला छात्र नहीं बल्कि अपराधी है. दोषी को फांसी से कम की सजा नहीं होनी चाहिए. परिषद ने सभी कल्याण विभाग के छात्रावास की जांच कराने अौर इस घटना की भी जांच कराने की मांग सरकार से की है. एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन ने भी इस घटना की निंदा करते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है व दोषी को सजा दिलाने की मांग की है. रांची विवि के शिक्षक नेता डॉ बब्बन चौबे, करमा उरांव, डॉ शाहिद हसन, डॉ हरिअोम पांडेय, डॉ एलके कुंदन, डॉ एसएम अब्बास आदि ने भी घटना की निंदा करते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने व कॉलेज कैंपस में सुरक्षा की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version