धर्म प्रचारक हत्या के मामले में आठ पर केस
धर्म प्रचारक हत्या के मामले में आठ पर केस संवाददाता, खूंटीमुरहू स्थित सांडीगांव में पेंटीकॉस्टल चर्च के प्रचारक चामू पूर्ति की हत्या के मामले पुलिस ने शीघ्र सुलझाने का दावा किया है. इस मामले में आठ अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि घटना के बाबत मृतक […]
धर्म प्रचारक हत्या के मामले में आठ पर केस संवाददाता, खूंटीमुरहू स्थित सांडीगांव में पेंटीकॉस्टल चर्च के प्रचारक चामू पूर्ति की हत्या के मामले पुलिस ने शीघ्र सुलझाने का दावा किया है. इस मामले में आठ अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि घटना के बाबत मृतक की पत्नी सलोमनी पूर्ति ने मुरहू थाने में आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी हो रही है. इधर, अपराधियों की खोज में एसडीपीओ दीपक शर्मा, मुरहू थानेदार अहमद अलि के नेतृत्व में पुलिस ने इंदीपीड़ी, जीवनटोला, सांडीगांव व अन्य गांवों में छापेमारी की. पुलिस के मुताबिक घटना की वजह आपसी रंजिश हो सकती है. अब तक पुलिस को इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है, जिसमें पता चले कि घटना को उग्रवादियों ने अंजाम दिया हो. एसपी अनीस गुप्ता ने भी पुलिस को शीघ्र घटना की गुत्थी सुलझाने व अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.