रामलीला के दूसरे दिन रावण व कुंभकर्ण का जन्म
रामलीला के दूसरे दिन रावण व कुंभकर्ण का जन्म (तसवीर : राज कौशिक की )रांची. एचइसी सेक्टर दो में आयोजित रामलीला के दूसरे दिन रावण व कुंभकर्ण का जन्म हुआ. देर रात तक रामलीला का मंचन किया गया. इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग आये थे. आरती के साथ इसकी शुरुआत की गयी. […]
रामलीला के दूसरे दिन रावण व कुंभकर्ण का जन्म (तसवीर : राज कौशिक की )रांची. एचइसी सेक्टर दो में आयोजित रामलीला के दूसरे दिन रावण व कुंभकर्ण का जन्म हुआ. देर रात तक रामलीला का मंचन किया गया. इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग आये थे. आरती के साथ इसकी शुरुआत की गयी. गुरुवार को रामलीला में भगवान राम का जन्म व ताड़का वध को दिखाया जायेगा. इसके आयोजन में कर्ण उर्फ मुन्ना, आनंद, राजेश यादव, कमल ठाकुर, जितेंद्र कुमार सहित अन्य का सहयोग रहा.