दो कंपनियों ने किया 11 लाख पर नौ का चयन
दो कंपनियों ने किया 11 लाख पर नौ का चयनधनबाद. आइएसएम में प्रथम चरण का चल रहा कैंपस के तहत बुधवार को दो कंपनियों का कैंपस रिजल्ट आया. इसमें 11 लाख के पैकेज पर नौ स्टूडेंट्स का चयन किया गया है. फ्यूचर सर्च ने 11 लाख के पैकेज पर छह स्टूडेंट्स का चयन किया है. […]
दो कंपनियों ने किया 11 लाख पर नौ का चयनधनबाद. आइएसएम में प्रथम चरण का चल रहा कैंपस के तहत बुधवार को दो कंपनियों का कैंपस रिजल्ट आया. इसमें 11 लाख के पैकेज पर नौ स्टूडेंट्स का चयन किया गया है. फ्यूचर सर्च ने 11 लाख के पैकेज पर छह स्टूडेंट्स का चयन किया है. चयनित स्टूडेंट्स में चार इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग से , एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से तथा एक पेट्रोलियम इंजीनियरिंग से शामिल है. दूसरी कंपनी खोसल लैब ने 11 लाख के पैकेज पर तीन का चयन किया है. चयनित छात्रों में एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग से, एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग से तथा एक माइनिंग इंजीनियरिंग से शामिल है.