अलकतरा घोटाले का भगोड़ा इंजीनियर गिरफ्तार
रांची: अलकतरा घोटाले में भगोड़ा घोषित किये गये कनीय अभियंता शिव मुनी राम को सीबीआइ (एसीबी) ने गिरफ्फ्तार कर लिया है. उसे देर रात धुर्वा स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया. वह 2009 से फरार था. अदालत के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया. पथ निर्माण विभाग का यह इंजीनियर अलकतरा घोटाले के […]
रांची: अलकतरा घोटाले में भगोड़ा घोषित किये गये कनीय अभियंता शिव मुनी राम को सीबीआइ (एसीबी) ने गिरफ्फ्तार कर लिया है. उसे देर रात धुर्वा स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया. वह 2009 से फरार था.
अदालत के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया. पथ निर्माण विभाग का यह इंजीनियर अलकतरा घोटाले के तीन मामलों में आरोपी है. घोटाले में आरोपित होने के बाद से ही वह फरार था.
सीबीआइ द्वारा उसे आरोपी बनाये जाने के बाद सरकार ने उसे निलंबित कर दिया था. पिछले दिनों सरकार ने उसका निलंबन वापस ले लिया था. साथ ही उसे अभियंता प्रमुख के कार्यालय में पदस्थापित किया था. उसने पिछले सप्ताह ही अभियंता प्रमुख के कार्यालय में योगदान किया था. सीबीआइ ने इंजीनियर को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया. सीबीआइ द्वारा मामले की जानकारी दिये जाने के बाद अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.