सीआइडी कोर्ट को सौंप चुका है केस डायरी, नहीं मिले सबूत, इंतेजार केस की आज सुनवाई

रांची: इंतेजार अली की जमानत याचिका पर 15 अक्तूबर को सिविल कोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट ने सीआइडी से मामले से संबंधित केस डायरी मांगी थी. 12 अक्तूबर को सीआइडी ने अदालत में केस डायरी जमा कर दी है. केस डायरी में कहा गया है कि ट्रेन से विस्फोटक बरामदगी के मामले में अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 2:11 AM

रांची: इंतेजार अली की जमानत याचिका पर 15 अक्तूबर को सिविल कोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट ने सीआइडी से मामले से संबंधित केस डायरी मांगी थी. 12 अक्तूबर को सीआइडी ने अदालत में केस डायरी जमा कर दी है.

केस डायरी में कहा गया है कि ट्रेन से विस्फोटक बरामदगी के मामले में अब तक हुई जांच में इंतेजार अली के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. इंतेजार पिछले 56 दिनों से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हैं. हिंदपीढ़ी निवासी इंतेजार अली रूरल मेडिकल प्रैक्टीशनर हैं. 20 अगस्त को वह वर्द्धमान-हटिया पैसेंजर ट्रेन से झालदा से रांची आ रहा था. पुलिस ने किता रेलवे स्टेशन से इंतेजार अली को गिरफ्तार किया था. वह जिस सीट पर बैठे थे, उसके नीचे से पुलिस ने विस्फोटक भरा बैग बरामद किया था, लेकिन इंतेजार अली को फंसाने के लिए प्राथमिकी में यह लिखा कि बैग को इंतेजार अली के कंधे से बरामद किया गया. वह बैग लेकर स्टेशन से बाहर निकल रहे थे. पुलिस ने इस तथ्य को सही बताने के लिए जिन लोगों को स्वतंत्र गवाह बनाया, वे दोनों जांच में पुलिस चालक और चौकीदार निकले. इंतेजार की गिरफ्तारी के तीसरे दिन से ही मामले पर सवाल उठने लगे थे. बावजूद इसके पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया था.

ओछी राजनीित कर रहे हैं बाबूलाल मरांडी: भाजपा
रांची. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मो कमाल खां ने कहा कि इंतेजार अली के मामले में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ओछी राजनीति कर रहे हैं. जब सबको पता चल गया है कि इंतेजार अली आज-कल में रिहा हो जायेंगे, तो ऐसे में बाबूलाल मरांडी धरना-प्रदर्शन की बात कर रहे हैं. दरअसल वह इसके जरिये वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मामले में संज्ञान लिया था. इंतेजार अली की पत्नी ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. विपक्ष ने भी मामले की जांच का अनुरोध किया था. इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने सीआइडी से मामले की जांच करने का आदेश दिया था. सीआइडी की रिपोर्ट आ चुकी है और तय हो चुका है कि इंतेजार अली जल्द छुटेंगे. ऐसे में बाबूलाल मरांडी की राजनीति समझ से परे है.

बेबुनियाद आरोप लगा रही है भाजपा: झाविमो
रांची. झाविमो के मीडिया प्रभारी तौहिद आलम ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कमाल खान के आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को भ्रम में डालना चाहती है. बाबूलाल ने ही इंतेजार अली को सर्वप्रथम निर्दोष माना और उनके घर गये. विधानसभा में पार्टी विधायक प्रदीप यादव ने इंतेजार के निर्दोष होने और बिना शर्त रिहा करने की मांग की. 28 अगस्त को बाबूलाल ने इंतेजार को छोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा. तीन सितंबर को राज्यपाल से मिल कर रिहा करने की मांग की गयी. भाजपा ने इंतेजार अली को फंसा कर बिहार चुनाव मे जो फायदा उठाने का सोच रखा था, उसे झाविमो ने असफल कर दिया. इससे बखौला कर भाजपा की ओर से गलत बयानी की जा रही है. झाविमो ने इंतेजार को रिहा करने को लेकर सड़क लेकर सदन तक आंदोलन किया.

पर्व के मद्देनजर बाबूलाल मरांडी का धरना टला
रांची. इंतेजार अली को रिहा करने की मांग को लेकर झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रोजेक्ट भवन के सामने धरना कार्यक्रम को टाल दिया है़ पार्टी के जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों ने दुर्गा पूजा और मुहर्रम के मद्देनजर श्री मरांडी से धरना कार्यक्रम स्थगित करने का आग्रह किया था़ पार्टी नेता केके पोद्दार ने बताया कि श्री मरांडी ने इंतेजार अली की रिहाई को लेकर पिछले दिनों प्रेस वार्ता में 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था़ पार्टी पदाधिकारियों का कहना था कि दुर्गा पूजा और मुहर्रम दो संप्रदाय के आस्था से जुड़ा पर्व है़ ऐसी परिस्थिति में पार्टी ने सर्वसम्मति से इसे फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है़.

श्री पोद्दार ने कहा कि जल्द से जल्द इंतेजार अली को रिहा नहीं किया गया, तो त्योहार खत्म होते ही पार्टी पूरी ताकत के साथ आंदोलन में कूदेगी़.

Next Article

Exit mobile version