रवींद्र नाथ टैगोर के पारिवारिक सदस्यों की जमीन हड़पने की कोशिश

रवींद्र नाथ टैगोर के पारिवारिक सदस्यों की जमीन हड़पने की कोशिशएनएन टैगोर ने शिकायत प्रमंडलीय आयुक्त केके खंडेलवाल से कीकिसी माफिया ने जमीन हड़पने की नीयत से जालसाजी कर रसीद कटवा लीविशेष संवाददातारांची. जमीन माफिया रवींद्र नाथ टैगोर के पारिवारिक सदस्यों की जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. एनएन टैगोर ने इससे संबंधित शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:11 PM

रवींद्र नाथ टैगोर के पारिवारिक सदस्यों की जमीन हड़पने की कोशिशएनएन टैगोर ने शिकायत प्रमंडलीय आयुक्त केके खंडेलवाल से कीकिसी माफिया ने जमीन हड़पने की नीयत से जालसाजी कर रसीद कटवा लीविशेष संवाददातारांची. जमीन माफिया रवींद्र नाथ टैगोर के पारिवारिक सदस्यों की जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. एनएन टैगोर ने इससे संबंधित शिकायत प्रमंडलीय आयुक्त केके खंडेलवाल से की है. प्रमंडलीय आयुक्त को भेजे गये शिकायती पत्र में उन्होंने कहा है कि मौजा गाड़ी में 100 साल से उनकी पैतृक जमीन है. वे इस जमीन की नियमित रूप के लगान देते आये हैं. वित्तीय वर्ष 2013-14 तक का लगान उन्होंने दे दिया है. उनके पास 2013-14 तक के लगान की मूल रसीद है. नियमानुसार पहले की मूल रसीद दिखाने के बाद ही अगले वर्ष के लगान की रसीद काटी जाती है. वे 2013-14 की मूल रसीद के साथ 2014-15 और 2015-16 के लिए जमीन का लगान देने गये थे, पर हलका कर्मचारी ने जमीन का लगान नहीं लिया. कर्मचारी ने यह जानकारी दी कि उसकी जमीन का लगान जमा करने के बाद रसीद काटी जा चुकी है. इसलिए अब उन्हें रसीद नहीं दी जा सकती है. एनएन टैगोर ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि यह किसी माफिया ने उनकी जमीन हड़पने की नीयत से जालसाजी कर रसीद कटवा ली है. उन्हें कुछ लोगों द्वारा जमीन बेच देने के लिए भी दबाव दिया जा रहा है. कुछ लोगों ने उनके केयर टेकर के साथ मारपीट की थी. एचएन टैगोर ने पूरे प्रकरण में प्रमंडलीय आयुक्त से जांच करने और जालसाजी कर उनकी जमीन की रसीद कटवानेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने का मांग की है.

Next Article

Exit mobile version