शहीदों के सम्मान में ब्लड डोनेशन
शहीदों के सम्मान में ब्लड डोनेशनफोटो राज वर्मा कीसंवाददाता, रांची न्यू पुलिस लाइन में शहीदों के सम्मान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन डीआइजी एके सिंह ने किया़ उन्होंने कहा कि ब्लड की उपयोगिता तब समझ में आती है, जब कोई अपना बीमार पड़ता है और उसे ब्लड की आवश्यकता होती […]
शहीदों के सम्मान में ब्लड डोनेशनफोटो राज वर्मा कीसंवाददाता, रांची न्यू पुलिस लाइन में शहीदों के सम्मान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन डीआइजी एके सिंह ने किया़ उन्होंने कहा कि ब्लड की उपयोगिता तब समझ में आती है, जब कोई अपना बीमार पड़ता है और उसे ब्लड की आवश्यकता होती है, लेकिन संबंधित ग्रुप का ब्लड उपलब्ध नहीं होता है़ इसलिए बूढ़े, बच्चे, युवा सभी लोग ब्लड डोनेट कर सकते है़ं रक्तदान को महादान माना गया है़ उन्होंने ब्लड की उपयोगिता बताते हुए एक कहानी भी सुनाई़ झारखंड में सभी रेंज में शहीदों के सम्मान में ब्लड डोनेशन कैंप का अायोजन किया जा रहा है़ इस दौरान 100 से अधिक जवानों ने ब्लड डोनेट किया. इस कैंप में लाइफ सेवर के संस्थापक अतुल गेरा सहित अन्य सदस्यों ने पुलिस का सहयोग किया़ कैंप में रिम्स ब्लड बैंक के पारा मेडिकल स्टॉफ व नर्सों ने सहयोग किया़ कार्यकम में एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी जया राय, सिल्ली डीएसपी अनिल शंकर, डीएसपी मुख्यालय, सार्जेंट मेजर टीके झा, सार्जेंट अभिनव कुमार, रमेश मंडल, मनसू गाेप सहित कई अधिकारी उपस्थित थे़ गौरतलब है कि गुरुवार से झारखंड मेें शहीद सप्ताह का अायोजन किया जा रहा है़