15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संभावनाओं से भरा सेक्टर है मल्टीमीडिया

संभावनाओं से भरा सेक्टर है मल्टीमीडिया फोटो फोल्डर में शशिभूषण प्रसादनिदेशकटैलेंट टेक्नोलॉजी कंप्यूटर तकनीक के विकास ने मल्टीमीडिया को अब पेशे का रूप में युवाओं के सामने लाया है़ डिजिटल मल्टी मीडिया, एनिमेशन और गेमिंग का क्षेत्र जिस गति से डेवलप कर रहा है, एेसे में निकट भविष्य में तकरीबन 15 लाख प्रोफेशनल्स की जरूरत […]

संभावनाओं से भरा सेक्टर है मल्टीमीडिया फोटो फोल्डर में शशिभूषण प्रसादनिदेशकटैलेंट टेक्नोलॉजी कंप्यूटर तकनीक के विकास ने मल्टीमीडिया को अब पेशे का रूप में युवाओं के सामने लाया है़ डिजिटल मल्टी मीडिया, एनिमेशन और गेमिंग का क्षेत्र जिस गति से डेवलप कर रहा है, एेसे में निकट भविष्य में तकरीबन 15 लाख प्रोफेशनल्स की जरूरत होगी. मल्टीमीडिया कंप्यूटर तकनीक के जरिए टेक्स्ट ग्राफिक्स, एनिमेशन ऑडियो और वीडियो आदि के बेहतर संयोजन से इंटरटेनमेंट मूवीज से लेकर एनिमेशन गेम्स, इंटरएक्टिव मल्टीमीडिया प्रोग्रामिंग और वेब कंटेंट डेवलपमेंट तक में इसके इस्तेमाल का व्यापक दायरा है. आज का युवा लीक से हट कर कुछ करना चाहता है़ ऐसे में यह सेक्टर काफी बेहतर साबित होगा़ रोजगार के बेशुमार मौकेमल्टीमीडिया संभावनाओं से भरा सेक्टर है, जिसमें रोजगार के बेशुमार मौके हैं. मल्टीमीडिया के बढ़ते दायरे की वजह से डिजिटल मल्टीमीडिया, एनिमेशन और गेमिंग आदि के लिए निकट भविष्य में तकरीबन 15 लाख दक्ष पेशेवरों की जरूरत होगी. कंप्यूटर, वीडियो और वायरलेस (मोबाइल) गेम डेवलपमेंट सेक्टर में भी पिछले कुछ वर्षों के दौरान उल्लेखनीय विकास दर्ज किया गया है. नैसकॉम की रिपोर्ट बताती है कि एनिमेशन इंडस्ट्री में हजारों की संख्या में प्रोफेशनल काम कर रहे हैं, लेकिन इनकी डिमांड लाखों में है. इसी तरह गेमिंग उद्योग में भविष्य में लाखों प्रोफेशनल्स की डिमांड होगी.ये है कोर्स मल्टी मीडिया के तहत कई तरह के सेक्टर आते हैं. सर्टिफिकेट, डिप्लोमा,पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के अलावा बैचलर , मास्टर डिग्री के साथ एमबीए जैसे कोर्स विभिन्न संस्थाओं द्वारा कराये जाते हैं. बीएसएसी एवं एमबीए इन एनिमेशन, बीए इन 3डी एनिमेशन एंड विजुअल इफेक्ट्स, सर्टिफिकेट इन फिल्म मेकिंग, बैचलर इन मल्टीमीडिया, बैचलर इन एनिमेशन, बैचलर इन डिजिटल मीडिया, बैचलर इन गेम्स एंड इंट्रैक्टिव मीडिया डिजाइन, बैचलर इन ग्राफिक डिजाइन, बैचलर इन विजुअल कम्यूनिकेशन, डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन यह है जरूरी योग्यताएनिमेशन और मल्टीमीडिया में आप कैरियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है़ किसी भी संकाय यानी आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स में 50 फीसदी के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है़ इसके आधार पर ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कोर्स में दाखिला मिलता है. मास्टर डिग्री प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए स्नातक जरूरी है़ इन रूपों में मिलेगा रोजगारएडिटर, कंटेंट प्रोवाइडर, एनिमेटर, डिजाइनर, ग्राफिक आर्टिस्ट, इलस्ट्रेटर, ऑपरेटर, मल्टीमीडिया डेवलपर, मल्टीमीडिया सिस्टम एनालिस्ट, प्रोड्यूसर, पब्लिशर, प्रोग्रामर, प्रोजेक्टर मैनेजर आदि. यहां मिलेगा रोजगार मल्टीमीडिया प्रोफेशनल्स चाहें तो प्रिंट मीडिया, वेब पब्लिकेशन और ब्रॉडकास्ट मीडिया के अलावा एडवरटाइजिंग, रिटेल डिजाइन, मल्टीमीडिया एवं वेब डिजाइन, एनिमेशन, इलेक्ट्रॉनिक व न्यूज मीडिया और फिल्मों में भी काम कर सकते हैं. शुरुआती सैलरी आरंभ में बतौर सैलेरी 10-15 हजार रुपये प्रतिमाह से लेकर 25 हजार रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है. इसमें एक-दो वर्ष के अनुभव के बाद ही आप 50 हजार रुपये प्रतिमाह से अधिक की कमाई कर सकते हैं. विदेश में यह कमाई लाखों रुपये तक जाती है़ यहां होती है पढ़ाई इंडस्ट्रियल डिजाइन, मुंबई, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद टैलेंट टेक्नोलॉजी, रांचीनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें