वीमेंस कॉलेज में वर्कशॉप का समापन फोटो फोल्डर मेंरांची़ रांची वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग में गुरुवार को वर्कशॉप का समापन हुआ़ इसमें सेमेस्टर एक, तीन और पांच की छात्राओं ने लाह की चूड़ियां बनाना सीखा़ वर्कशॉप में छात्राओं ने चूड़ी मेकिंग के साथ उनपर आकर्षक कारीगरी करके चूड़ियां बनायी़ प्रशिक्षिका सुधा देवी ने छात्राओं को लाह से चूड़ी बनाना सिखाया़ इस मौके पर विभाग की को-ऑर्डिनेटर डॉ रेणुका ठाकुर, विभागाध्यक्ष रत्ना सिंह, हर्षिता और शैल आदि मौजूद थीं़
वीमेंस कॉलेज में वर्कशॉप का समापन
वीमेंस कॉलेज में वर्कशॉप का समापन फोटो फोल्डर मेंरांची़ रांची वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग में गुरुवार को वर्कशॉप का समापन हुआ़ इसमें सेमेस्टर एक, तीन और पांच की छात्राओं ने लाह की चूड़ियां बनाना सीखा़ वर्कशॉप में छात्राओं ने चूड़ी मेकिंग के साथ उनपर आकर्षक कारीगरी करके चूड़ियां बनायी़ प्रशिक्षिका सुधा देवी ने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है