बीओबी से लोन देने की मांग

बीओबी से लोन देने की मांगरांची. बेरोजगारों-गरीबों को स्वरोजगार के लिए आवेदन जमा कर एक सप्ताह के अंदर लोन उपलब्ध कराया जाये. लोन देने की प्रक्रिया को सरल किया जाये. यह मांगे ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम झारखंड, अावामी विकास समिति लोअर बाजार, इ रिक्शा चालक यूनियन व समाज विकास समिति हिंदपीड़ी के संयुक्त तत्वावधान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 7:44 PM

बीओबी से लोन देने की मांगरांची. बेरोजगारों-गरीबों को स्वरोजगार के लिए आवेदन जमा कर एक सप्ताह के अंदर लोन उपलब्ध कराया जाये. लोन देने की प्रक्रिया को सरल किया जाये. यह मांगे ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम झारखंड, अावामी विकास समिति लोअर बाजार, इ रिक्शा चालक यूनियन व समाज विकास समिति हिंदपीड़ी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय निवासियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य शाखा प्रबंधक से की. ज्ञापन में कहा गया कि लोन नहीं चुकानेवाले व्यक्ति को काली सूची में रखा जाये, न कि पूरे मुहल्ले को. साथ ही सरकारी योजना के लिए बचत खाता जीरो बैलेंस में खोलने की मांग की. स्थानीय निवासियों ने सामाजिक दायित्व के तहत मुहल्ले में पेयजल की व्यवस्था, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, रोजगार ट्रेनिंग केंद्र खोलने की भी मांग की. इस दौरान नदीम खान, अबू रहमान, जगरनाथ उरांव समेत अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version