सैमसंग मोबाइल का स्मार्ट उत्सव

सैमसंग मोबाइल का स्मार्ट उत्सवफोटो है रांची. सैमसंग मोबाइल के स्मार्ट उत्सव की धूम है. इसमें स्मार्ट मोबाइल की खरीदारी पर ग्राहक होंडा जैज, बाइक और एलइडी टीवी जीत सकते हैं. 15 अक्तूबर से 15 नवंबर तक चलनेवाले इस आयोजन में झारखंड के लिए एक होंडा जैज कार, एक पल्सर बाइक और 60 एलइडी टीवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:48 PM

सैमसंग मोबाइल का स्मार्ट उत्सवफोटो है रांची. सैमसंग मोबाइल के स्मार्ट उत्सव की धूम है. इसमें स्मार्ट मोबाइल की खरीदारी पर ग्राहक होंडा जैज, बाइक और एलइडी टीवी जीत सकते हैं. 15 अक्तूबर से 15 नवंबर तक चलनेवाले इस आयोजन में झारखंड के लिए एक होंडा जैज कार, एक पल्सर बाइक और 60 एलइडी टीवी जीतने का मौका रहेगा. रोजाना दो एलइडी टीवी जीत सकेंगे. बंपर पुरस्कार के रूप में एक होंडा जैज और एक पल्सर बाइक मिलेगी. कंपनी के जेएडएसएम धर्मवीर साव और बिजनेस पार्टनर बालाजी सेलफोन के निदेशक राजू चौधरी ने इसे लांच किया. इस अवसर पर श्री चौधरी ने बताया कि सैमसंग ने त्योहारों पर 4जी फोन की बड़ी रेंज उतारी है. इसके अलावा ए सीरीज में ए5, ए7 और ए8 की खरीदारी पर 5-10 प्रतिशत तक कैश बैक का ऑफर दिया जा रहा है. साथ ही एस6 पर 5000 रुपये का कैशबैक है. कंपनी के जे सीरीज की काफी मांग है. इनमें कम कीमत में बेहतरीन फीचर दिये गये हैं. हाल ही में नोट 5 भी उतारा गया है.

Next Article

Exit mobile version