श्याम ज्योति सोलर लालटेन की बक्रिी शुरू
श्याम ज्योति सोलर लालटेन की बिक्री शुरूरांची. डाकघरों में श्याम ज्योति सोलर लालटेन की बिक्री शुरू की गयी. इसके दो मॉडल श्याम ज्योति एलइडी और श्याम ज्योति सीएफएल लालटेन उपलब्ध करायी गयी है. इनकी कीमत 1654 रुपये और 2625 रुपये है. यह जानकारी देते लुए सहायक पोस्टमास्टर जनरल एके झा ने बताया कि डाकघरों के […]
श्याम ज्योति सोलर लालटेन की बिक्री शुरूरांची. डाकघरों में श्याम ज्योति सोलर लालटेन की बिक्री शुरू की गयी. इसके दो मॉडल श्याम ज्योति एलइडी और श्याम ज्योति सीएफएल लालटेन उपलब्ध करायी गयी है. इनकी कीमत 1654 रुपये और 2625 रुपये है. यह जानकारी देते लुए सहायक पोस्टमास्टर जनरल एके झा ने बताया कि डाकघरों के माध्यम से झारक्राफ्ट की हस्तशिल्प वस्तुएं बिक्री की जायेगी. साथ ही ग्रीटिंग कार्ड भी बेचे जायेंगे. गुरुवार को मंडल स्तर पर कारपोरेट व पोटेंशियल ग्राहकों के साथ व्यवसाय बैठक भी की गयी.