ओेके:::जिप सदस्य का इटकी में नागरिक अभिनंदन

ओेके:::जिप सदस्य का इटकी में नागरिक अभिनंदनइटकी़ बीडीओ-जिप सदस्य विवाद प्रकरण में जिप सदस्य मसूद आलम को न्यायालय से जमानत मिल गयी़ इसकी खुशी में इटकी में आलम का नागरिक अभिनंदन किया गया़ बाजारटांड़ में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में आलम ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा था़ इससे पूर्व जिपस आमल ने अपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:49 PM

ओेके:::जिप सदस्य का इटकी में नागरिक अभिनंदनइटकी़ बीडीओ-जिप सदस्य विवाद प्रकरण में जिप सदस्य मसूद आलम को न्यायालय से जमानत मिल गयी़ इसकी खुशी में इटकी में आलम का नागरिक अभिनंदन किया गया़ बाजारटांड़ में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में आलम ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा था़ इससे पूर्व जिपस आमल ने अपर न्यायाधीश डी महापात्र की न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत की याचिका दायर की़ जमानत पर रिहा होकर इटकी आने पर उनका लोगों ने स्वागत किया़ ज्ञात हो 13 अगस्त 2013 को प्रखंड कार्यालय में आयोजित इंदिरा आवास वितरण कार्यक्रम में लाभुकों की पूर्व सूची में हेरफेर किये जाने का आरोप लगाते हुए जिपस आलम में विरोध दर्ज कराया था़ विवाद बढ़ जाने पर इस मामले में तत्कालीन डीडीसी को हस्तक्षेप करना पड़ा़ तत्कालीन विधायक बंधु तिर्की की उपस्थिति में डीडीसी द्वारा दोनों के बीच समझौता करा कर मामले को शांत किये जाने का प्रयास किया गया, परंतु 14 अगस्त को बीडीओ गुप्ता द्वारा जिपस आलम के विरुद्व इटकी थाना में मामला दर्ज करा दिया गया़

Next Article

Exit mobile version