ओके:::फुटबॉल प्रतियोगिता 30 को, प्रशक्षिण 25 से

ओके:::फुटबॉल प्रतियोगिता 30 को, प्रशिक्षण 25 से पिठोरिया़ कांके प्रखंड के चारी हुजीर मैदान में 30 अक्तूबर को वॉयस ऑफ ओमेन चैंपियनशिप फुटबाॅल ट्रॉफी का आयोजन किया गया है. गैर सरकारी संगठन ऑस्कर इंडिया, बांबे द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक टीमेें 20 अक्तूबर तक चारी हुजीर मैदान में 500 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:49 PM

ओके:::फुटबॉल प्रतियोगिता 30 को, प्रशिक्षण 25 से पिठोरिया़ कांके प्रखंड के चारी हुजीर मैदान में 30 अक्तूबर को वॉयस ऑफ ओमेन चैंपियनशिप फुटबाॅल ट्रॉफी का आयोजन किया गया है. गैर सरकारी संगठन ऑस्कर इंडिया, बांबे द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक टीमेें 20 अक्तूबर तक चारी हुजीर मैदान में 500 रुपये इंट्री फी जमा कर रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9709042458 पर संपर्क करें. इधर, गैर सरकारी संगठन ऑस्कर इंडिया, बांबे द्वारा चारी हुजीर मैदान में 25 से 28 अक्तूबर के बीच यंग लीडर कार्यक्रम के तहत खिलाड़ियों (पुरुष व महिला वर्ग) काे प्रशिक्षण दिया जायेगा़ इसमें चयनित 15-15 खिलाड़ियों को बांबे व जमशेदपुर से आये प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे.

Next Article

Exit mobile version