सीएमपीडीआइ में महालया का आयोजन

सीएमपीडीआइ में महालया का आयोजनफोटो ट्रैक पररांची. सीएमपीडीआइ के मयूरी हॉल में वृहस्पतिवार को महालया का आयोजन किया गया. अंगार क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कीर्तन विशेषज्ञ सुमन भट्टाचार्य और उनकी टीम ने मां दुर्गा के आह्वान की जीवंत प्रस्तुती की. महालया के दौरान महिषासुर मर्दिनी, चंडी काव्य और बांग्ला-गीत प्रस्तुत किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 9:05 PM

सीएमपीडीआइ में महालया का आयोजनफोटो ट्रैक पररांची. सीएमपीडीआइ के मयूरी हॉल में वृहस्पतिवार को महालया का आयोजन किया गया. अंगार क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कीर्तन विशेषज्ञ सुमन भट्टाचार्य और उनकी टीम ने मां दुर्गा के आह्वान की जीवंत प्रस्तुती की. महालया के दौरान महिषासुर मर्दिनी, चंडी काव्य और बांग्ला-गीत प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात समये साचिर अंजिना माझे गीत से हुई. इसके बाद हरीनाम दिये जगत मताले तथा डाकेर ताले कोमार डोले जैसे बांग्ला गीत ने सबका मन मोह लिया. सीएमपीडीआइ के सीएमडी एके देबनाथ ने अंगार क्लब के टीके सामंता, टीके मारिक, एस विश्वास, मोपिया पात्रा, नीला शाहा, काजल कोनार, तनुश्री सामंता, सुप्रिया मजुमदार, नंदिनी दास, सुचि समीता और भारती विश्वास के गायन और नृत्य प्रस्तुती की सराहना की. कार्यक्रम में अर्जिता बासु, कुमारी तितिर पात्रा और सीमा चटर्जी ने नृत्य प्रस्तुत किया. सुमन भट्टाचार्य ने अगामनी गान एसो मां आनंदमयी का पाठ किया. इस अवसर पर कंपनी के वरीय अधिकारियों के परिजन भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version