सीएम को दीवाली मेला के लिए दिया निमंत्रण

सीएम को दीवाली मेला के लिए दिया निमंत्रणजेसोवा सदस्य मुख्यमंत्री से मिलींरांची . झारखंड आइएएस अॉफिसर्स वाइफ एसोसिएशन (जेसोवा) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. उन्हें जेसोवा के कार्यों से अवगत कराया. एसोसिएशन की सचिव रिचा संचिता ने सीएम को बताया कि जेसोवा की अोर से 30 अक्तूबर को मोरहाबादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 9:21 PM

सीएम को दीवाली मेला के लिए दिया निमंत्रणजेसोवा सदस्य मुख्यमंत्री से मिलींरांची . झारखंड आइएएस अॉफिसर्स वाइफ एसोसिएशन (जेसोवा) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. उन्हें जेसोवा के कार्यों से अवगत कराया. एसोसिएशन की सचिव रिचा संचिता ने सीएम को बताया कि जेसोवा की अोर से 30 अक्तूबर को मोरहाबादी मैदान में दीवाली मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला का उद्देश्य राज्य की उद्यमी महिलाअों को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कहा कि यहां महिलाअों को स्टॉल भी दिये जायेंगे. महिलाअों को आर्थिक सहायता देकर स्वावलंबी बनाना भी एसोसिएशन का उद्देश्य है. प्रतिनिधिमंडल ने मेला के उदघाटन के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाअों के सशक्तीकरण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री से मिलनेवालों में रिचा संचिता के अलावा उपाध्यक्ष रेणु कुमार, मिली सरकार, रंजना स्वरूप, नमिता सिंह, अमिता खंडेलवाल भी थीं.

Next Article

Exit mobile version