सरकार व पुलिस के कामों को ग्रामीणों तक पहुंचायेगी पुलिस
सरकार व पुलिस के कामों को ग्रामीणों तक पहुंचायेगी पुलिसबैठक की तसवीर साकेत जी के मेल में है.डीजीपी ने की विरष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड पुलिस नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रचार-प्रसार तेज करेगी. पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों और सरकार के स्तर से किये जा रहे विकास योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों […]
सरकार व पुलिस के कामों को ग्रामीणों तक पहुंचायेगी पुलिसबैठक की तसवीर साकेत जी के मेल में है.डीजीपी ने की विरष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड पुलिस नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रचार-प्रसार तेज करेगी. पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों और सरकार के स्तर से किये जा रहे विकास योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देगी, ताकि नक्सली संगठन से जुड़े लोगों और ग्रामीणों को यह पता चल सके कि सरकार और पुलिस उनके लिए काम कर रही है. इसे लेकर डीजीपी डीके पांडेय ने गुरुवार को मुख्यालय के अफसरों के साथ बैठक की. डीजीपी ने स्थानीय भाषाओं में डॉक्यूमेंटरी बनाकर, जिंगल का निर्माण कर, पोस्टर, एफएम रेडियो व अखबार आदि के जरिये प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी एसएन प्रधान ने बताया कि गृह मंत्रालय भी चाहती है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में अपनी बात पहुंचाने के लिए पुलिस के स्तर से काम किया जाये. इसे लेकर सरकार ने पुलिस विभाग को राशि भी उपलब्ध करवायी है. बैठक में एडीजी अभियान एसएन प्रधान, एडीजी मुख्यालय अजय भटनागर, आइजी प्रोविजन आरके मल्लिक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.