एक ही रात दो घरों में डाका…ओके
एक ही रात दो घरों में डाका…ओके मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के हेसालौंग व धुर्वा मोड़ स्थित दो घरों में बुधवार की रात डकैती की घटना हुई. पहली घाटन धुर्वा मोड़ स्थित बोनर भवन में हुई. यहां रहनेवाली शिक्षिका पुष्पा कुजूर के घर से अपराधियों ने 8,500 रुपये नकद समेत कई जेवरात लूट लिया. दूसरी […]
एक ही रात दो घरों में डाका…ओके मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के हेसालौंग व धुर्वा मोड़ स्थित दो घरों में बुधवार की रात डकैती की घटना हुई. पहली घाटन धुर्वा मोड़ स्थित बोनर भवन में हुई. यहां रहनेवाली शिक्षिका पुष्पा कुजूर के घर से अपराधियों ने 8,500 रुपये नकद समेत कई जेवरात लूट लिया. दूसरी घटना हेसालौंग टेना मोड़ स्थित व्यवसायी शिव नरायण प्रसाद साहू के घर में हुई. यहां से अपराधियों ने 19,500 नगद, जेवरात व कपड़ा लूट लिया. सूचना मिलने पर खोजबीन में जुटी पुलिस ने पुष्पा कुजूर के आवास से लूटे गये दो सूटकेश को पास के ही जंगल से बरामद किया गया.