मुकुंद लिमिटेड के साथ दूसरे चरण का एमओयू हुआवरीय संवाददाता, रांची मुकुंद लिमिटेड ने उद्योग विभाग के साथ दूसरे चरण का एमओयू साइन किया है. कंपनी द्वारा 1280 करोड़ की लागत से रामगढ़ जिले के बरलंगा में पांच लाख टन प्रति वर्ष क्षमता का स्टील प्लांट लगाया जा रहा है. नेपाल हाउस स्थित उद्योग विभाग के कार्यालय में मुकुंद लिमिटेड निदेशक वीके मित्तल व उद्योग विभाग के प्रधान सचिव यूपी सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. मौके पर उद्योग निदेशक के रवि कुमार, बीएमएल दास कर्ण, राजेंद्र प्रसाद, डॉ अनल सिन्हा, राजेश कुमार, राजकुमार सिंह व राकेश कुमार उपस्थित थे. गौरतलब है कि कंपनी ने बरलंगा में 162 एकड़ जमीन खरीद चुकी है. कंपनी का पहले चरण का एमओयू 7.9.2006 को हुआ था. अब दूसरे चरण का एमओयू हुआ है.
मुकुंद लिमिटेड के साथ दूसरे चरण का एमओयू हुआ
मुकुंद लिमिटेड के साथ दूसरे चरण का एमओयू हुआवरीय संवाददाता, रांची मुकुंद लिमिटेड ने उद्योग विभाग के साथ दूसरे चरण का एमओयू साइन किया है. कंपनी द्वारा 1280 करोड़ की लागत से रामगढ़ जिले के बरलंगा में पांच लाख टन प्रति वर्ष क्षमता का स्टील प्लांट लगाया जा रहा है. नेपाल हाउस स्थित उद्योग विभाग […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है