22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 दिसंबर तक साइकिल बांट दें: मंत्री

रांची: कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने 31 दिसंबर तक साइकिल वितरण का काम सभी जिलों में पूरा करने का आदेश दिया है. उन्होंने छात्रवृत्ति योजना की औपचारिकताएं भी दिसंबर तक पूरा करने को कहा है. सभी समेकित जनजातीय विकास प्राधिकार के परियोजना निदेशकों से कहा गया है कि वे कल्याण विभाग की योजनाओं के […]

रांची: कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने 31 दिसंबर तक साइकिल वितरण का काम सभी जिलों में पूरा करने का आदेश दिया है. उन्होंने छात्रवृत्ति योजना की औपचारिकताएं भी दिसंबर तक पूरा करने को कहा है.

सभी समेकित जनजातीय विकास प्राधिकार के परियोजना निदेशकों से कहा गया है कि वे कल्याण विभाग की योजनाओं के लिए दी गयी राशि का खर्च सुनिश्चित करें. इन कार्यों में कोताही बरतनेवाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने का आदेश भी दिया गया. कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में डॉ मरांडी ने कहा कि सभी छात्रावासों, विद्यालयों की मरम्मत और रंगरोगन का काम अभियान के रूप में शुरू किया जाये. कल्याण विभाग के स्कूलों और छात्रावासों में एकरूपता रहे, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है.

उन्होंने सभी विद्यालयों का रंग-रोगन एक ही कलर से करने को कहा. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ग्राम विकास योजना के चयनित गांवों में स्वंय सहायता समूह का चयन करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि चयनित ग्राम में विकास कार्यक्रम चलाने की शुरूआत स्थापना दिवस (15 नवंबर) से की जायेगी. विभागीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम विकास योजना के लिए स्वंयसेवी संस्थानों के चयन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जानी चाहिए. चालू वित्तीय वर्ष में अब तक हुए 450 करोड़ के खर्च पर उन्होंने असंतुष्टि जाहिर की और कहा कि 2015-16 में 11 सौ करोड़ का बजट है.

महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग की भी हुई समीक्षा
डॉ मरांडी ने महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और 224 परियोजनाओं में चल रहे पोषाहार कार्यक्रम के लिए तय लक्ष्य के विरुद्ध लाभुकों का चयन हर हाल में पूरा कर लिया जाये. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में पिछले तीन वर्ष में ली गयी योजनाओं पर भी चर्चा की. सभी जिलों में विभिन्न इंजीनियरिंग विंग की तरफ से कराये गये कार्यों का भी जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें