वारदात: टीओपी से 200 मीटर की दूरी पर दिया घटना को अंजाम, एक ही रात छह दुकानों में चोरी

रांची/हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया चौक के पास बुधवार की रात अपराधी छह दुकानों के शटर का ताला काट नगदी समेत दो लाख रुपये के सामान चोरी कर फरार हो गये. वहीं एक दुकान में शटर का ताला काट चोरी का प्रयास किया. चोरों ने हटिया महावीर चौक स्थित चाहत कलेक्शन व सुरभि गिफ्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 12:29 AM

रांची/हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया चौक के पास बुधवार की रात अपराधी छह दुकानों के शटर का ताला काट नगदी समेत दो लाख रुपये के सामान चोरी कर फरार हो गये. वहीं एक दुकान में शटर का ताला काट चोरी का प्रयास किया. चोरों ने हटिया महावीर चौक स्थित चाहत कलेक्शन व सुरभि गिफ्ट हॉउस की दुकान से चार हजार नगद व पांच हजार नगद समेत 15 हजार रुपये के सामान चोरी कर ली.

वहीं दुबे मार्केट स्थित साड़ी सेंटर के कैश काउंटर से 12 हजार रुपये नगद चोरी की गयी, जबकि आंचल कलेक्शन का ताला तोड़ा गया. इसके अलावा रामेश्वर किराना दुकान से दो हजार रुपये की चोरी की गयी. इधर, निफ्ट के पास एमके इंटरप्राइजेज मोबाइल दुकान से सात हजार 10 नये मोबाइल व ग्राहकों के 10 मोबाइल चोरी कर फरार हो गये. मोबाइल दुकान में चोरी की यह तीसरी घटना है. इसके अलावा सिंह मोड़ स्थित कृष्णा ज्वेलर्स से नगद दो हजार रुपये की चोरी की गयी.

घटना की जानकारी मिलने पर हटिया एएसपी प्रशांत आनंद, जगन्नाथपुर इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. जांच के लिए डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाया गया, लेकिन अपराधियों का सुराग नहीं मिला. इधर, घटना को लेकर स्थानीय व्यवसायियों में रोष है. उनके अनुसार घटनास्थल से महज 200 गज की दूरी पर हटिया टीओपी है, इसके बावजूद चोरी की घटना हुई.

Next Article

Exit mobile version