झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की नयी सेवा, ऑनलाइन बिल भुगतान शुरू
रांची: झारखंड के बिजली उपभोक्ता अब अॉनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. अॉनलाइन बिल भी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, राज्य के किसी भी डाक घर या प्रज्ञा केंद्र में भी बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीभीएनएल) द्वारा गुरुवार को अॉनलाइन सेवा आरंभ कर दी गयी […]
रांची: झारखंड के बिजली उपभोक्ता अब अॉनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. अॉनलाइन बिल भी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, राज्य के किसी भी डाक घर या प्रज्ञा केंद्र में भी बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीभीएनएल) द्वारा गुरुवार को अॉनलाइन सेवा आरंभ कर दी गयी है. प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने माउस क्लिक कर अॉनलाइन सेवाओं का उदघाटन किया. इसके साथ ही राज्य के सभी प्रज्ञा केंद्र और डाकघर भी इस सेवा से जुड़ गये हैं. अब उपभोक्ता अॉनलाइन शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.
घाटा कम होगा : रहाटे
ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने कहा कि इस सेवा के आरंभ होने से बिलिंग कलेक्शन की क्षमता बढ़ेगी. इससे घाटा भी कम होगा. अभी 40 फीसदी एटीएंडटी लॉस हो रहा है, अॉनलाइन सेवा आरंभ होने से 10 फीसदी घटने का अनुमान है. उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सेवा देने के लिए बिजली कंपनी प्रतिबद्ध है.
हाइटेक होगा िसस्टम
जेबीभीएनएल के एमडी राहुल पुरवार ने कहा कि 69 और ओटीपी मशीन लगायी जा रही हैं, जहां पेमेंट की सुविधा होगी. स्टोर के लिए इन्वेंटरी मैनेजमेंनट सिस्टम शुरू किया जा रहा है. इससे पता चल सकेगा कि किस स्टोर में कितना उपकरण है. रांची, जमशेदपुर, धनबाद में स्कोडा सिस्टम लगाया जा रहा है. इससे तुरंत पता चल जायेगा कि कहां ब्रेकडाउन हुआ है. आइटी सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा कि इस बार झारखंड स्थापना दिवस की थीम है एम गवर्नेंस. जल्द ही सारी सेवाएं मोबाइल एप्प पर उपलब्ध होगी.
डिजिटल झारखंड की ओर कदम : सीएम
उदघाटन के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से यह पता चलता है कि दुनिया में कोई काम असंभव नहीं है. बस केवल लगन की जरूरत होती है. झारखंड इज अॉफ डूइंग बिजनेस में 29 वें स्थान से तीसरे स्थान पर आ गया. बिजली कंपनी ने तीन माह में अॉनलाइन सेवा आरंभ कर दी है. यही गुड गवर्नेंस है. जवाबदेह, जिम्मेवार और पारदर्शी शासन देना सरकार की प्रतिबद्धता है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया की बात कही है. उसी कड़ी में सरकार डिजिटल झारखंड बनाना चाहती है. इस ओर कदम बढ़ा चुके हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही लोग मोबाइल पर भी इन सेवाओं को प्राप्त कर सकेंगे. सीएम ने कहा कि 2018 तक राज्य का कोई भी घर अंधेरे में नहीं रहेगा. हर गरीब को बिजली मिले सरकार यही चाहती है. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि उनका पहला कर्तव्य होना चाहिए कि जनता को अधिक से अधिक सुविधा मिले.
डाक विभाग मुस्तैद : प्रसाद
चीफ पोस्ट मास्टर जेनरल एएस प्रसाद ने कहा कि डाक विभाग मनरेगा की सेवा दे रहा है. अब बिजली बिल की सेवा भी देने के लिए तैयार है. डाक विभाग के सारे नेटवर्क अॉनलाइन हैं. कई नयी सेवा शुरू की गयी है.