कैंब्रियन स्कूल में महिषासुरमर्दिनी का मंचन

कैंब्रियन स्कूल में महिषासुरमर्दिनी का मंचनफोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीकैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड में नवरात्र के मौके पर महिषासुरमर्दिनी कार्यक्रम का अायोजन किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत प्री नर्सरी और नर्सरी के बच्चों ने डांडिया नृत्य से की़ छात्र प्रेम प्रकाश पांडेय ने दुर्गापूजा से जुड़ी मान्यताओं और उसके महत्व के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 6:06 PM

कैंब्रियन स्कूल में महिषासुरमर्दिनी का मंचनफोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीकैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड में नवरात्र के मौके पर महिषासुरमर्दिनी कार्यक्रम का अायोजन किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत प्री नर्सरी और नर्सरी के बच्चों ने डांडिया नृत्य से की़ छात्र प्रेम प्रकाश पांडेय ने दुर्गापूजा से जुड़ी मान्यताओं और उसके महत्व के बारे में बताया़ छात्रा अनम अली ने वर्तमान का दशानन भ्रष्टाचार, दशहरा में करें हम इसका संहार शीर्षक कविता प्रस्तुत की़ साथ ही देव कन्याओं द्वारा भगवान शिव की उपासना और माता द्वारा महिषासुर वध का भावपूर्ण मंचन किया गया़ इस नृत्य नाटिका में शिखा शाहदेव, बिट्टू, रणवीर, सुनीता, खुशी, प्रगति व संजना ने भूमिका निभायी़ मौके पर प्राचार्या नीता पांडेय मौजूद थीं़

Next Article

Exit mobile version