भक्तों ने की मां कूष्माण्डा की पूजा
भक्तों ने की मां कूष्माण्डा की पूजा आज स्कंद माता की होगी पूजारांची़ शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मां कूष्माण्डा की पूजा की गयी़ सुबह से ही भक्त इनकी तैयारी में लग गये थे़ कई लोगों ने मां के तीसरे स्वरूप चंद्र घंटा की भी पूजा की़ शनिवार को मां के पांचवें स्वरूप स्कंद माता […]
भक्तों ने की मां कूष्माण्डा की पूजा आज स्कंद माता की होगी पूजारांची़ शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मां कूष्माण्डा की पूजा की गयी़ सुबह से ही भक्त इनकी तैयारी में लग गये थे़ कई लोगों ने मां के तीसरे स्वरूप चंद्र घंटा की भी पूजा की़ शनिवार को मां के पांचवें स्वरूप स्कंद माता की पूजा अर्चना की जायेगी़ उसी के साथ शारदीय नवरात्र की आधी पूजा का समापन हो जायेगा़ जैप वन स्थित दुर्गा मंडप में पंचमी के अवसर पर उतांग ललिता व्रत किया जायेगा़ इसकी पूजा अर्चना प्रात: 7:30 बजे से की जायेगी़ मालूम हो कि पंचमी को उतांग ललिता व्रत की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है़ मां के चौथे स्वरूप कूष्माण्डा की पूजा-अर्चना कर भक्तों ने उनसे शक्ति की कामना की़ सभी के कल्याण के लिए कामना की़ आज मां स्कंदमाता की पूजा की जायेगी़ वे कार्तिकेय की जननी है़ं वेद पुराण उपनिषद आदि में जगदंबा के रूप में उन्हें पूजा जाता है़ वह संपूर्ण संसार की माता है़ं सदा अपने भक्तों को कल्याण प्रदान करती है़ं